एमपी नाउ डेस्क
Shahrukh Khan "Bhatt sahab seems absolutely crazy": निर्देशक और फिल्म निर्माता महेश भट्ट किसी पहचान के मोहताज नहीं है, उन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दी है। उन्होंने अपने फिल्मी निर्देशन कैरियर में आमिर, अजय, शाहरुख, संजय दत्त जैसे कई कलाकारों को मौका दिया था।
फिल्म निर्देशक के तौर में महेश भट्ट का काम जितना अच्छा था, उतनी ही खराब उनकी पर्सनल लाइफ रही। इसमें अपनी ही बेटी पूजा भट्ट को लिप किस्स करना तो वही शादी शुदा होते हुए भी परवीन बॉबी के साथ लव अफेयर चलाना ऐसी कई कॉन्ट्रोवर्सी है, जिसकी वजह से महेश भट्ट हमेशा ही नेटीजन्स के निशाने में रहते है।
अभिनेता सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के साथ उनके कथित रिश्ते को लेकर भी नेटिजेंस ने बॉलीवुड के इस निर्देशक के ऊपर जमकर भड़ास निकाली थी। नेटिजेंस चाहे जितना भी महेश भट्ट के जीवन को लेकर आलोचना करें लेकिन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने हमेशा ही इस निर्देशक की इज्ज़त की है फिर चाहे वह अभिनेता आमिर खान अजय देवगन हो या फिर संजय दत्त।
एक बार कुछ ऐसा हुआ था, जब एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता शाहरुख खान ने दिग्गज फिल्म निर्देशक को पागल तक कह डाला था। यह वाकया डुप्लीकेट के फिल्म सेट के दौरान घटा था, जहां अभिनेता शाहरुख खान महेश भट्ट के निर्देशन में बन रही फ़िल्म डुप्लीकेट मुख्य भूमिका निभा रहें थे।
यह वाकया 1998 का है, जब 1998 में महेश भट्ट की फिल्म डुप्लीकेट सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने तो सिरे से खारिज़ कर दिया था लेकिन फिल्म को क्लासिक कल्ट होने का तमगा प्राप्त हुआ था। फिल्म ने उस समय में कई अवॉर्ड जीते थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेता शाहरुख खान फिल्म शूटिंग का अनुभव साझा कर रहे थे।
मीडिया माइक में जब शाहरुख खान ने निर्देशक महेश भट्ट से उनकी बाकी फिल्मों से किस प्रकार फिल्म डुप्लीकेट अलग है प्रश्न किया तो महेश भट्ट ने हंसते हुए जवाब दिया कि हम एक शाहरुख खान से बड़ी मुश्किल से निपटते है दूसरा खड़ा हो जाता है। डुप्लीकेट में शाहरुख ख़ान हीरो और विलेन दोनों ही भूमिका में डबल रोल निभा रहे होते है। वही इस बातचीत के दौरान अभिनेता शाहरुख खान ने भट्ट साहब को पागल कह दिया हालांकि शाहरुख ने यह पागल शब्द दूसरे परिपेक्ष्य में कहा था।
दरअसल शाहरुख खान ने कहा था, "मेंने पहले भी कहा है भट्ट साहब बिल्कुल पागल लगते है...उनका मैडनेस और पागलपन हर मामले में हेल्प करता है। कोई कॉमिक्स सीन कर रहे है तो उनका पागलपन मदद करता है" उन्होंने फिर आगे अपनी बात को इस बात में खत्म कर दिया कि फिल्म में सभी पागल है।
डुप्लीकेट में शाहरुख खान का डबल रोल था जिसे लेकर अभिनेता ने डबल रोल न करने की झिझक के बारे में भी अपनी बात शेयर करते हुए कहा था कि उन्हें लगता है डबल रोल करने के लिए एक अच्छा अभिनेता होना जरूरी है। इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन दिलीप कुमार का नाम लेकर उनके द्वारा निभाए गए डबल रोल को अच्छा बताया था। शाहरुख का मानना था कि इन अभिनेताओं ने सालों बाद इस प्रकार की मूवी करी थी लेकिन उन्हें बहुत जल्द ऐसा मौका मिला।
इस इंटरव्यू में शाहरुख ख़ान बिल्कुल ऐसे लगते है जैसे कोई नया अभिनेता। बिल्कुल ठीक वैसे जैसे क्या बोलूं अपने किरदार के बारे में हालांकि अब समय बदल गया है, इंटरव्यूज (साक्षात्कार) में आने वाले अभिनेता तैयारी से आते है या फिर इंटरव्यू ही नहीं देते। इंटरव्यू देते भी है तो इधर उधर की बातें करते है एक अभिनेता से उसके अभिनय और किरदार की बातें हो तो यही बेहतर होगा।
इस फ़िल्म में शाहरुख खान के साथ अभिनेत्री जूही चावला, सोनाली बेंद्रे, गुलशन ग्रोवर, मोनिश बहल, फरीदा जलाल, टीकू तलसानिया, शरद सक्सेना जैसे कलाकारों ने भी भूमिका निभाई थी।
अरविंद साहू (AD) Freelance मनोरंजन एंटरटेनमेंट Content Writer हैं जो विभिन्न अखबारों पत्र पत्रिकाओं वेबसाइट के लिए लिखते है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी सक्रिय है, फिल्मी कलाकारों से फिल्मों की बात करते है। एशिया के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय माखन लाल चतुर्वेदी के भोपाल कैम्पस के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के छात्र है।
0 Comments